As a part of Resource Management SRM Program was initiated in line with TSL which led to Cost Efficiency in areas of work.
मैं आइएसओ और ओहसास प्रमाण पत्र धारक नरेश कुमार एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड परिवार का एक सदस्य शपथ लेता हूँ कि प्लांट गेट में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक व्यक्तिगत सुरक्षा के सभी साधन धारण करके रहूँगा और ऐसा कोई कार्य नहीं करूँगा जिससे दुर्घटना हो तथा मुझे या कंपनी को हानि पहुंचे I मैं अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखूँगा I मैं अपना तथा अपने परिवार और कंपनी के हित का हमेशा ध्यान रखूँगा I मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि सी.एस.एम.एस के अंतर्गत अपनी कंपनी के लिए फाइव-स्टार रेटिंग हासिल करके रहूँगा |
जय सुरक्षा
Quarterly Safety Newsletter "Nitigat"